IFWJ ने व्यक्त की शोक संवेदना – पत्रकार स्तुति मिश्रा की पत्नी एवं राजू गुप्ता के पुत्र का आकस्मिक निधन
समय INDIA 24 @सीधी! जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्तुति मिश्रा की धर्मपत्नी निर्मला मिश्रा का विगत दिनों उपचार के दौरान संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा एवं आंचलिक पत्रकार राजू गुप्ता के पुत्र प्रिंस गुप्ता का उपचार के दौरान निधन हो गया। उक्त घटनाओं से जिले का पत्रकार जगत शोक मय है। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी ने दिवंगत निर्मला मिश्रा एवं प्रिंस गुप्ता के निधन पर वरिष्ट पत्रकार बृजेश पाठक, नरेन्द्र तिवारी, आरबी सिंह, रामविहारी पाण्डेय, रमाराम पाण्डेय, आर.डी.पाण्डेय, संजीव मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, अमित गौतम स्वतंत्र, हरीश सिंह, अमित पाण्डेय, शिवपूजन मिश्रा, सुभाष तिवारी, रवी पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र गोस्वामी, राजबहोर केवट, शैलेन्द्र पाण्डेय, ओंकार मिश्रा, मनोज पाण्डेय, जगन्नाथ द्विवेदी, धर्मेन्द्र सोनी, अमित सिंह, शरद गौतम, अरूण गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, आदर्श गौतम, शैलेन्द्र दाहिया, अनुराग द्विवेदी, मो.तौफीक लकी, आशीष पाण्डेय सहित अन्य द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया है।