नारायण त्रिपाठी आज आयेंगे सीधी, विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण मंच कि लेंगे संगठनात्मक बैठक
समय INDIA 24, सीधी। विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर सक्रिय विधायक नारायण त्रिपाठी मंगलवार को सीधी अल्प प्रवास पर आ रहे हैं। विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण मंच कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश गौतम ने बताया कि शहर में स्थिति मानस भवन पर संगठनात्मक बैठक बुलाई गई है। जिसमे विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण को लेकर परिचर्चा और संगठन को मजबूत करने दिशा निर्देश जारी होगे। श्री गौतम ने बैठक में हिस्सा लेने के लिए विंध्य पुनर्निर्माण मंच के सभी सदस्यों, सहयोगी संगठन एवं जिले के नागरिकों से 12 बजे हिस्सा लेने अपील किया है।
👉 अनुदान व विज्ञापन भुगतान हेतु कृपया क्लिक करें 👈