सीधी – इंदौर -2 विधायक के अपील से मेजर थैलीसीमिया पीड़ित बच्ची को मिली मदद

0
698

समय INDIA 24 @ सीधीमेजर थैलीसीमिया पीड़ित 7 वर्षीय बच्ची आराध्या तिवारी के लिए विगत चार दिवस से जिला चिकित्सालय में ब्लड कि उपलब्धता नहीं हो पा रही थी थी। पीड़ित बच्ची के पिता पंकज तिवारी के ट्विट माध्यम से इंदौर -2 विधायक रमेश मेंदोला को सूचना प्राप्त हुई और उन्होंने रीट्विट कर ब्लड कि उपलब्धता हेतु समाजसेवियों से अपील किया। रमेश मेंदोला का ट्विट देख कटनी निवासी नितिन टीपा द्वारा सीधी निवासी रवी खेतवानी को सूचना दी गई कि जिला चिकित्सालय में मेजर पीड़ित बच्ची को ब्लड कि आवश्यकता है जिसके बाद रवि खेतवानी द्वारा ब्लड बैंक पहुंचकर मदद किया गया।बता दे कि मेजर थैलीसीमिया पीड़ितो को लगभग 15 से 20 दिवस मे शरीर पर ब्लड कि अतिरिक्त आवश्यकता पड़ जाती है। यह बेहद गंभीर बीमारी है हालांकि बढ़ती उम्र और उपचार से स्वास्थ्य लाभ संभव हो पाता है। ब्लड कि उपलब्धता के बाद पीड़ित बच्ची के पिता पंकज तिवारी ने ब्लड दानदाता और सहयोगियों का धन्यवाद् ज्ञापित किया।