24 मई को अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन, विश्व के कई साहित्यकार होंगे शामिल

0
366

24 मई को अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन, विश्व के कई साहित्यकार होंगे शामिल

समय INDIA 24@ दिल्ली। न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में मातृ दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 24 मई 2022 भारत समयानुसार शाम 8 बजे किया जाएगा।

अमित कुमार गौतम स्वतंत्र सहायक संपादक मीडिया प्रकोष्ठ सृजन आस्ट्रेलिया ई पत्रिका ने बताया कि कवि सम्मेलन में अध्यक्ष प्रो. पूरन चंद टंडन वरिष्ठ प्रोफेसर हिन्दी विभाग विश्वविद्यालय दिल्ली, मुख्य अतिथि प्रो हरीश अरोड़ा प्रोफेसर हिन्दी विभाग, पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) दिल्ली, विशिष्ट अतिथि प्रो. हितेन्द्र मिश्र हिन्दी विभाग पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय शिलांग, प्रो पुष्पिता अवस्थी निदेशक हिंदी यूनवर्स फाउंडेशन नीदरलैण्ड, सान्निध्य प्रो. विनोद कुमार मिश्र विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग विश्वविद्यालय त्रिपुरा, संचालन श्रीमती कल्पना लालजी मॉरीशस, श्रीमती अंजू घरभरन मॉरीशस, आमंत्रित रचनाकार रोहित कुमार हैप्पी न्यूजीलैंड, श्रीमती शुभा शुक्ला रायपुर छत्तीसगढ़,श्रीमती शैली लखनऊ उत्तर प्रदेश, श्रीमती रीता दास सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल, डॉ. विनोद कुमार खैतान कुवैत, डॉ. रश्मि चौबे मलेशिया, श्रीमती मंजु मैत्री लखनऊ उत्तर प्रदेश, सुश्री माला मिश्रा बनारस उत्तर प्रदेश, डॉ. चुकी भूटिया गंगटोक सिक्किम, संत राज सीवान बिहार, मनोरंजन तिवारी गुरुग्राम हरियाणा, श्रीमती विजयालक्ष्मी राय बनारस उत्तर प्रदेश के कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।

डॉ. शैलेश शुक्ला सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के प्रधान संपादक एवं श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका एवं संस्थापक एन.एम.एस.एस. ग्लोबल फाउंडेशन ने मातृ दिवस के अवसर पर हाने जा रहे अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन पर विश्व के साहित्यकारों को शामिल होने एवं श्रवण करने श्रोताओं को आमंत्रित किया है। इस कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण फेसबुक पेज पर भी होने के कारण विश्व भर के सभी साहित्यप्रेमी फेसबुक https://www.facebook.com/SrijanAustraliaInternationalEJournal लिंक में जुड़ का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।