हाजी मोहम्मद इमाम अली हायर सेकेंडरी स्कूल में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस 

0
1605

हाजी मोहम्मद इमाम अली हायर सेकेंडरी स्कूल में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस 

सर्फराज अहमद @ सुल्तानपुरहाजी मोहम्मद इमाम अली हायर सेकेंडरी स्कूल रजा नगर लंभुआ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के प्रमुख उलमाए कराम व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप रूप में समाजसेवी अवनीश कुमार सिंह अंगद उपस्थिति रहे । तहफ्फुज मुआसरा कमेटी द्वारा गरीब असहाय बच्चे बच्चियों की शादी कराने हेतु फार्म वितरण किया गया और प्रबंधक गुलाम दस्तगीर कादरी द्वारा आह्वान किया गया की फार्म 26 फरवरी तक जमा करें । समाजसेवी अवनीश कुमार सिंह अंगद ने इस काम की सराहना की और सबसे बड़ा योगदान देने की घोषणा की। समाजसेवी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया इसी क्रम में मुख्य रूप से बुखारे पुर में टूर्नामेंट का उद्घाटन बाबा बरियार साह इंटर कॉलेज भरखरे में ध्वजारोहण एवं क्रिकेट का उद्घाटन सर्वोदय इंटर कॉलेज में मेधावी बच्चों को मोमेंटो एवं उनके अभिभावकों को साल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मौलाना अकबर अली कोइरीपुर शाह मोहम्मद ज्ञानीपुर हाफिज रोशन शंकरपुर मौलाना नसीम रूपी का पूरा मौलाना कलीम मुरैनी हाफिज सईद खान तातो मुरैनी मोहम्मद इस्लाम लल्लन भाई मदनपुर मोहम्मद लतीफ भदैया हाफिज अब्दुल रशीद चांदा हाफिज दीन मोहम्मद खुदौली मास्टर शकील सरैया मोहम्मद युसूफ शेख नाटोलिया सरफराज प्रधान सैतापुर सराय खुर्शीद अहमद फारुकी असगर अली फारुकी बंसराज यादव मठिया सुरेंद्र कुमार शर्मा सिराजुद्दीन सिद्दीकी मोहम्मद अली अंसारी मोनू अंसारी जुनैद राईन महमूद हुसैन इदरीसी गुलाम जिलानी सहित अन्य उपस्थिति रहे।