स्वर्गीय संदीप मिश्रा को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

0
303

स्वर्गीय संदीप मिश्रा को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

समय INDIA 24 @सीधी। रामगढ़ में स्वर्गीय संदीप मिश्रा को ग्राम के नागरिकों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गई! समाजसेवी अमित कुमार स्वतंत्र ने बताया कि स्वर्गीय मिश्रा रामगढ़ के युवा रत्न थे जो एसएफ में हॉक फोर्स कमांडो बतौर सेवारत रहे। वर्ष 2019 में स्वर्गीय मिश्रा का मझौली में सड़क दुर्घटना पर मृत्यु हो गई थी। श्री गौतम ने बताया कि संदीप मिश्रा की चतुर्थ पुण्य तिथि पर गांव के युवा व नागरिकों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया गया। इस दौरान शिव टहल कोल (सरपंच), प्रवीण कुमार शुक्ल (पीएलवी), कृष्ण कुमार सिंह गौरव, शुभम सिंह (अध्यक्ष – वन समिति), सुभाष मिश्रा, संजीव मिश्रा (युवा व्यवसायी), शिवपूजन त्रिपाठी (सचिव – ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति) कृष्ण कुमार शुक्ल (अध्यक्ष – जैव विविधता प्रबंधन समिति), अभिमन्यु सिंह, अमरदीप गौतम (पंच) दीपक शुक्ल (पंच) अंकित विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थिति रहे!