स्पाइस मनी का चौपाल कार्यक्रम संपन्न, अधिकारियो को किया गया सम्मानित

0
706

स्पाइस मनी का चौपाल कार्यक्रम संपन्न, अधिकारियो को किया गया सम्मानित

आत्मनिर्भर भारत बनने में सहभागी होगे स्पाइस मनी अधिकारीसुमित कुमार गौतम

समय INDIA 24@ सीधी। स्पाइस मनी कम्पनी द्वारा दिन गुरुवार को चौपाल कार्यक्रम किया गया। चौपाल कार्यक्रम में स्पाइस मनी अधिकारियो (रिटेलर) कि समस्याओं को समझा गया और उसे हल करने कि कार्यवाही की गई। जिले में अच्छा व्यवसाय कर रहे स्पाइस मनी अधिकारी अविनाश प्रताप सिंह, इंद्रजीत साहू, रामपाल सिंह, अनिल कुमार तिवारी, मनोज सिंह चौहान को स्पाइस मनी मैनेजर शिवम गुप्ता एवं डिस्ट्रीब्यूटर अमित इंटरप्राइजेज द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर एवं अमित इंटरप्राइजेज संचालक सुमित कुमार गौतम ने कहा कि आज स्पाइस मनी को भारत की सबसे बड़ी ग्रामीण फिनटेक कम्पनी के रूप में देखा सकता है। स्पाइस मनी के परिवर्तन कारी प्रभाव ने वित्तीय लेन देन को ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में सरल बनाया है इसके साथ ही उपभोक्ताओं कि बैंकिंग व वित्तीय लेन देन कि दूरियां कम हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को स्पाइस मनी अधिकारी पूरा करने में सहभागी होंगे। इस दौरान स्पाइस मनी अधिकारी (रिटेलर) आदित्य सिंह चौहान, श्रीलाल यादव, विकास विश्वकर्मा, अनिल सिंह सहित अन्य उपस्थिति रहे।