सूरज सिंह को पीएचडी की मिली उपाधि
समय INDIA 24, सीधी। जिले के टाटा कालेज में पदस्थ सूरज सिंह चौहान पिता ध्रुव नारायण सिंह निवासी दक्षिणी करौदिया को जैव प्रौद्योगिकी/जीव विज्ञान विषय में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। गौरतलब है कि डाॅ. अभिलाषा श्रीवास्तव प्राध्यापक शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रीवा के निर्देशन में पूर्ण शोध के पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा ने पीएचडी की उपाधि दी है। इस उपलब्धि पर टाटा कालेज निदेशक इंजीनियर आर. बी. सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध शिक्षकों ने प्रोफेसर सूरज सिंह को बधाई दी है।
👉आप अनुदान करना चाहते हैं तो मुझे क्लिक करे👈