सदस्यता अभियान को लेकर आई एफ डब्ल्यू जे कि समीक्षा बैठक संपन्न
समय INDIA 24, सीधी। देश के सबसे बड़े संगठन भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के 72 वें स्थापना दिवस पर चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर आई एफ डब्ल्यू जे कि जिला इकाई की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार स्वतंत्र के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारों के अधिकारों के साथ हो रहे हनन पर चिंता व्यक्त किया गया और पत्रकारों के अधिकारों कि रक्षा करने के लिए सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने चर्चा हुई। इस दौरान आईएफडब्ल्यूजे इकाई सीधी जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार संजीव मिश्रा और पत्रकार राजू गुप्ता का जन्मदिन केक काटकर और मिठाई वितरण कर मनाया गया। बैठक में आईएफडब्ल्यूजे इकाई सीधी के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार स्वतंत्र, उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, हरीश सिंह, सचिव मनोज सिंह, संयुक्त सचिव रवि पाण्डेय, संयुक्त सचिव ओमकार मिश्रा सहित कई जिला व ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।