सीधी – शुक्रवार को नहीं मिले जिले में नए कोरोना संक्रमित
समय INDIA 24, सीधी। जिले में शुक्रवार को नए कोरोना संक्रमण के मामले नही आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली और अच्छी खबर जिले वासियों के लिए रही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि गुरुवार रात्रि 12 बजे तक कुल 934 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 896 लोगो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
अब जिले में कुल 9221 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 9132 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, अभी जिले में कुल 2 नए एक्टिव केस पाए गए हैं तथा जिले में अब तक मृत्यु के कुल प्रकरण 89 हैं।