लोकतंत्र की उड़ी धज्जियां, पत्नी ने जीता चुनाव, पति का शपथ ग्रहण
समय INDIA 24 @सीधी। जिले में महिलाएं चुनाव जीतकर पंच-सरपंच बनीं, लेकिन जब शपथ लेने की बारी आई तो उनके पति कार्यक्रम में पहुंच गए और शपथ ले ली! अजब गजब के खेल में सरकारी तंत्र ने लोकतंत्र का ही मजाक बना दिया जिसके बाद सरकारी तंत्र की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला महिला पंचों के शपथ लेने से जुड़ा है. दरअसल हुए पंचायत चुनाव में महिलाओं ने जीत हासिल की, लेकिन शपथ लेने पति और परिवार वाले पहुंच गए। ताजा मामला सीधी जनपद के ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 का है, जहां नव निर्वाचित पंच संगीता जायसवाल के स्थान पर पंच पति को नोडल अधिकारी गिरधारीलाल पटेल के उपस्थिति में ग्राम पंचायत सचिव दिनेश कुमार जायसवाल द्वारा शपथ दिला दी है। यही नही बल्कि शपथ दौरान कई महिला पंच अनुपस्थित रही और उनके परिजनों द्वारा बाद में आकर कार्यवाही पंजीयन में हस्ताक्षर कर दिया गया।
महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया जाता है और राजनीति में उनकी बराबरी की भागीदारी के दावे किए जाते है। ऐसा हो भी रहा है, लेकिन इसकी वो तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। जो इन दावों का मखौल उड़ा रही है। जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि जिला प्रशासन व निर्वाचन अधिकारियो द्वारा ग्राम पंचायत सचिव विरुद्ध किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है या फिर लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने कोरे कागजों और विज्ञापनों तक ही सीमित रहती है।