सीधी – रामगढ़ में मनाई गई शबरी जयंती

0
180

रामगढ़ में मनाई गई शबरी जयंती

समय INDIA 24 @सीधी। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और आदिजन विकास एवं कल्याण समिति द्वारा रामगढ़ नम्बर 2 में शबरी जयंती मनाई गई और पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र” ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शबरी माता की पूजा कि गई! ग्राम में लगातार सामाजिक सरोकरिता और सामाजिक सहभागिता बनाए रखने के उद्देश्य से जन अभियान परिषद अंतर्गत संचालित प्रस्फुटन समिति द्वारा कार्यक्रम किए जाते हैं। इस दौरान शिवटहल कोल (सरपंच), प्रस्फुटन समिति सचिव शिव पूजन त्रिपाठी, जैव विविधता प्रबंधन समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ल, जन भागीदारी समिति उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार शुक्ल, वन समिति अध्यक्ष शुभम सिंह, संगीत समिति सदस्य आकाश तिवारी, व्यवसायी अवनीश शुक्ल, व्यवसायी प्रेमचन्द विश्वकर्मा, पण्डित हीरामणि शुक्ल, उप सरपंच राजेंद्र जायसवाल, पंच दीपक शुक्ल, पंच पप्पू लाल कुशवाहा, पंच हरिनाथ बंसल सहित युवा साथी संजीव तिवारी, अभिमन्यु सिंह, राम रहीश प्रजापति, आशीष सिंह, सागर, राकेश कुशवाहा और ग्रामीण जन उपस्थिति रहे।