सीधी मे बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रभाव, बुधवार को मिले 67 नए संक्रमित

0
1128

सीधी मे बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रभाव, बुधवार को मिले 67 नए संक्रमित

सीधी। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रभाव दिनों दिन बढ़ रहा है और संक्रमित मरीजों में इज़ाफा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि बुद्धवार कि शाम तक 67 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।विगत तीन दिनों पर जिले में 176 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। अब जिले में कुल 2535 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 2245 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल 277 एक्टिव केस हो गए हैं।

अपील -: समय INDIA 24 अपने सभी पाठक एवं दर्शकों से आग्रह करता है कि COVID 19 के नियमो का सतत पालन करें और COVID 19 से जंग लड़ने खुद का परिवार का शासन – प्रशासन का, समाज का सहयोग करे