सीधी मे टेलीमेडिसिन सेंटर कि शुरुआत, विशेषज्ञयो से मिलेगा चिकित्सकीय परामर्श 

0
1523

सीधी मे टेलीमेडिसिन सेंटर कि शुरुआत, विशेषज्ञयो से मिलेगा चिकित्सकीय परामर्श 

सीधी। जिले मे COVID19 का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण का प्रभाव कम करने जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है । ऐसे में नागरिकों का बाहर निकलना प्रतिबंधित है और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श का पूरा सहयोग प्राप्त करने हो रहे कठिनाई को दूर करने जिले के लोगो हेतु शुक्ला डायग्नोस्टिक सीधी द्वारा टेलीमेडिसिन सेंटर कि शुरुआत किया गया है। जिससे जिले के नागरिक ऑनलाइन माध्यम से एम्स और पी जी आई में सेवा दे चुके चिकित्सको से सामान्य और गभीर बीमारियों का परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। शुक्ला डायग्नोस्टिक सीधी द्वारा टेलीमेडिसिन सेंटर के संचालन से घर रहते हुए सामान्य बीमारियों पर परामर्श मिलना शुरू हो गया है ।

टेलीमेडिसिन सेंटर ( शुक्ला डायग्नोस्टिक सीधी ) – 9039589800