सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, गोपद नदी में गिरा टेलर और पिकअप 

0
1164

सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, गोपद नदी में गिरा टेलर और पिकअप 

दो कि मौत दो घायल, दस घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

अमित कु. गौतम स्वतंत्र (8839245425) सीधी। जिले में गोपद नदी के ऊपर बने पुल में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टेलर और पिकअप के आपस मे तेज टक्कर होने से दोनो वाहन पुल के नीचे गिर गए। इस हादसे में दो लोगो कि मौत हो गई है और दो गम्भीर रूप से घायल है। घटना कि जानकारी मिलते ही बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह और पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहा घायलों का उपचार जारी है। दस घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन बाद वाहनों को काट कर व क्रेन कि मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।

बताया गया कि जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन शुक्रवार को सुबह लगभग पांच बजे रेही से अमिलिया आ रहे लगभग 10 क्विंटल मुर्गियों से भरे पिकअप वाहन MP 53 GA 4116 और सिंगरौली तरफ जा रहे बिजली टावर के लिए उपयोग होने वाले स्टील पट्टी से लोड वाहन टेलर RJ 09 GB 2207 कि आपस में गोपद नदी के ऊपर बने पुल पर जोरदार टक्कर हो गई और अनियंत्रित होकर दोनो वाहन पुल से नीचे गिर गया। पिकअप वाहन चालक पुष्पराज सिंह पिता पतिराज सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी कोचिटा एवं बैजनाथ साकेत पिता भैरव साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी सतपहरी टोला ग्राम पडखुरी थाना जमोड़ी कि मृत्यु हो गई है। टेलर चालक खेमराज मीणा पिता बहीलाल मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी बोरखेड़ा थाना डबलाम जिला बूदी राजस्थान एवं अन्य एक साथी घायल है जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

👉अनुदान के लिए लिंक क्लिक करें👈

इनका कहना है – सुबह पांच बजे के करीब गोपद पुल में पिकअप और टेलर वाहन के बीच टक्कर होने से वाहन पुल के नीचे गिर गया था। दुर्घटना में हुए घायलों का उपचार चल रहा है। मौके पर पुलिस बल पहुंच कर रेस्क्यू किया। शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

– पवन सिंह, उपनिरीक्षक – थाना प्रभारी बहरी