सीधी में कोरोना संक्रमण खतरा बढ़ा, मिले 6 नए कोरोना संक्रमित

0
643

सीधी में कोरोना संक्रमण खतरा बढ़ा, मिले 6 नए कोरोना संक्रमित

समय INDIA 24@ सीधी। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है और कोरोना को लेकर जिले कि जनता संवेदनसील नही दिख रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 384 लोगो की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई और 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट में 2 पांड मझौली, 1 तियरा मझौली, 2 रामडीह सिहावल, 1 नौगमा धीर सिंह के है जिन्हे होम आइसोलेशन में रखा गया है।

सी.एम.एच.ओ. ने बताया कि सभी को एहतियात बरतते हुए प्रदान की गई दवाओं का सेवन करने की सलाह दी गई है, साथ ही सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग, बारंबार हाथ धोते रहने जैसी सावधानियां रखने की समझाइश दी गई है। अब जिले में कुल 7 एक्टिव केस हो गए हैं ।