सीधी – माध्यमिक शाला बघवारी में उत्कृष्ट छात्रों को प्रमाण पत्र और अभिभावक को मिला सम्मान

0
531

माध्यमिक शाला बघवारी में उत्कृष्ट छात्रों को प्रमाण पत्र और अभिभावक को मिला सम्मान

समय INDIA 24 (8839245425) सीधी । जिले कि शासकीय माध्यमिक शाला बघवारी मे प्रतिभा पर्व पर ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों व उनके माता पिता को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाला प्रबंधन समिति व विद्यालय के स्टॉप की उपस्थिति में प्रतिभा पर्व परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

विद्यालय के प्रधान संजय सिंह ने सभी बच्चो व उनके माता/पिता को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी ग्रहण करने करने वाली विषय वस्तु है जिससे कभी संतुष्टि नही होती और न ही ग्रहण करने की कोई उम्र होती अनवरत चलने वाली प्रकिया है। अन्य छात्र भी अच्छा करे ताकि उनको भी सम्मान व पुरुस्कार मिले। सभी अभिभावकों से हमारी ऐसी अपेक्षाएं है। पुरुस्कार पाने वाले छात्र मनोज विश्वकर्मा, अतुल साकेत, अंशिका सोंधिया, शीतला कोल, प्रियंका भुजवा, अंजली कोल, रूबी कोल, राजेश यादव, उर्मिला आंनद कुमार यादव। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनशिक्षक श्रवण वर्मा, विद्यालय के मा. शिक्षक राकेश सिंह चौहान, वेदवती सिंह, ममता दीवान, कृष्ण कुमार गौतम, अध्यक्ष रामहित्त कोल, कल्पना रावत, शुरेश सोंधिया, बबुली भुजवां आदि अभिभावक मौजूद रहे।