सीधी – बढौरा धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क वाहन सुविधा

0
696

बढौरा धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क वाहन सुविधा

लीला फाउंडेशन एवं लीला इंटरनेशनल स्कूल मड़वास कि पहल

समय INDIA 24, डेस्क टीम (8839245425) सीधी। महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले नाथ का दर्शन करने हजारों संख्या में भक्त बढौरा धाम पहुंचते है और पूजा अर्चना करते हैं। इस बार महाशिवरात्रि 01 मार्च 2022 को है और ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक भगवान शिव और माता पार्वती के विवाहोत्‍सव के दिन आसमान में ग्रह भी महासंयोग बना रहे हैं। भगवान भोले नाथ का दर्शन करने जाने वाले वृद्ध पुरुष – महिलाओं को तकलीफ़ न हो जिसके लिए लीला फाउंडेशन एवं लीला इंटरनेशनल स्कूल मड़वास द्वारा अच्छी पहल कि गई है। “समय INDIA 24” के डिजिटल टीम से चर्चा करते हुए लीला फाउंडेशन मड़वास के अध्यक्ष पुनीत द्विवेदी ने बताया कि इस महाशिवरात्रि में भोले शंकर नाथ के दर्शन करने बढ़ौरा धाम जाने वाले 60 वर्ष के ऊपर पुरुष व महिलाओ के लिए निःशुल्क वाहन कि व्यवस्था कि गई है। उन्होंने ने बताया कि बढौरा धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालु मंगलवार सुबह (भोर) 4 बजे तैयार रहे। भक्तो को निर्धारित स्थान व उनके आवास से बस में बैठाया जाएगा और दर्शन कराकर वापस उन्हे लाया भी जाएगा। इसके लिए मोबाईल नम्बर 9820100395 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह सुविधा पूर्णतः मुफ्त रहेगी जिसमे यात्रा (वाहन) खर्च किसी भी प्रकार का नही लिया जाएगा लेकिन भक्तो के निजी खर्चे स्वयं के होंगे।