समय INDIA 24 @ ब्रेकिंग ।। सीधी से इस वक्त कि बड़ी खबर।। तेंदुए के हमले से 7 वर्षीय बालक की मृत्यु।। संजय टाइगर रिजर्व एरिया के वन परिक्षेत्र पोड़ी अंतर्गत चंदनिया टोला की घटना।। बालक की मृत्यु पर प्रशासन द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई।। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही संजय टाइगर रिजर्व तथा जिला प्रशासन की टीम द्वारा मौंके पर पहुंच कर तेंदुए की खोज के किए जा रहे प्रयास।। मृतक के परिजनों को 15 हजार रुपये की तात्कालिक राहत सहायता उपलब्ध कराई गई।। शासन के नियमानुसार राहत राशि उपलब्ध कराने हेतु तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यवाही की जा रही है।