सीधी – ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दर्जन भर यात्री हुए घायल

0
193

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दर्जन भर यात्री हुए घायल

दस वर्षीय बच्चे का कटा हांथ, संजय गांधी चिकित्सालय रीवा के लिए किया गया रेफर

समय INDIA 24 @ सीधी। जिले में दिन बुधवार को करनपुर ग्राम के पास बड़ा सड़क हुआ जिसमे ट्रैक्टर ट्राली सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार चुरहट क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी लगभग दो दर्जन लोग धार्मिक आयोजन के प्रयोजन से बढौरा शंकर मंदिर जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने से ट्रॉली पलट गई और ट्राली सवार बच्चे महिलाएं एवं पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर घायलों को एंबुलेंस से सेमरिया अस्पताल पहुंचाया गया जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर जिला चिकित्सालय सीधी भेज दिया गया जहां घायलों का उपचार जारी है। ट्रैक्टर सवार दस वर्षीय बच्चे का हांथ कट जाने से उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। सड़क दुर्घटना कि जानकारी मिलते ही कांग्रेस के युवा नेता ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री जिला अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन व डाक्टरों की टीम के साथ घायलो से मिलकर उनका हॉल जाना और आवश्यक जांच कर दवा शुरू करने को कहा है।

घायलों के परिजनों से अजय सिंह फोन पर कि बात

विधानसभा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने घटना कि जानकारी मिलने पर घायलों के परिजनों से फोन पर बात कर उनका स्वास्थ के संबंध में हाल जाना । श्री सिंह ने सीएमएचओ सीधी एवं डीन संजय गांधी अस्पताल रीवा से बात कर हर संभव मदद और घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने को कहा है।