सीधी के छात्र पहुँचे राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता ग्वालियर में

0
491

सीधी के छात्र पहुँचे राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता ग्वालियर में

समय INDIA 24 @ सीधी। ग्वालियर के एकलव्य परिसर में 39 वीं मध्यप्रदेश पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे ज्योत्सना स्कूल सीधी के 3 छात्र – पियूष पटेल, विकाश पटेल एवं दीपक पाल स्कूल के पीटीआई एवं बॉक्सिंग कोच सूरज शुक्ला के मार्गदर्शन में सम्मिलित हो रहे हैं। स्कूल के पीटीआई एवं बॉक्सिंग कोच – सूरज शुक्ला ने बताया कि सभी मुक्केबाज नियमित रूप से सुबह शाम छत्रसाल स्टेडियम में कड़ी मेहनत और अभ्यास करते है । इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके पदक प्राप्त करेंगे। इसके पहले भी स्कूल से लगभग 50 से ऊपर छात्र छात्रा राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित हो चुके है व पदक प्राप्त कर चुके है।

 

प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे मुक्केबाजो को स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अजय मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर स्वेता सिंह, सहायक प्राध्यापक ज्योत्सना बीएड कालेज सीधी प्रदीप मिश्रा, प्राचार्य ज्योत्सना स्कूल सीधी प्रमोद तिवारी, प्राचार्य ज्योत्सना स्कूल हड़वड़ो अरविंद कुमार पांडेय, प्रशांत सिंह बघेल एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी है।