सीधी।। दर्दनाक सड़क हादसा, तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल

0
358

समय INDIA 24 @सीधी।। इस वक्त बड़ी खबर।।मोहनिया टनल के पास हुआ भीषण सड़क हादसा।। तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बस को ठोकर।। लगभग तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल।। अमित शाह और सीएम शिवराज के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जिले के नागरिक।। कार्यक्रम से वापस लौटते हुआ भीषण सड़क हादसा।। घटना स्थल पहुंची पुलिस, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन।।