सीएम शिवराज ने किया ग्रामोत्सव नवम् के ब्रोशर का विमोचन

0
77

सीएम शिवराज ने किया ग्रामोत्सव नवम् के ब्रोशर का विमोचन

उपाध्यक्ष और महानिदेशक ने प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नम्बर 2 को दी शुभकामनाएं

7 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रामगढ़ में मनाया जाएगा ग्रामोत्सव

समय INDIA 24 @सीधी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा भोपाल में आयोजित सामाजिक संगठनों के महाकुंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं जन अभियान परिषद अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, उपाध्यक्ष डॉक्टर जितेन्द्र जामदार, महानिदेशक बी आर नायडू, संभाग समन्वयक रीवा प्रवीण पाठक, जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया द्वारा ग्रामोत्सव नवम् के ब्रोशर का विमोचन किया गया।

अमित कुमार गौतम स्वतंत्र ने बताया कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नम्बर 2 प्रत्येक वर्ष ग्रामोत्सव मनाया जाता है, इस वर्ष 7 अप्रैल से 30 अप्रैल ग्राम जयंती तक 24 दिवसीय ग्रामोत्सव नवम् मनाया जाएगा। ग्रामोत्सव में क्रिकेट टूर्नामेंट, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, लोककला व गीत, कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं शबरी धाम की स्थापना सहित विभिन्न जन जागरूकता और कार्यशाला आयोजित होगे। इस दौरान जन अभियान परिषद विकासखण्ड समन्वयक अनिल पाठक, ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 सरपंच शिवटहल कोल, प्रस्फुटन समिति सचिव शिवपूजन त्रिपाठी एवं वन समिति अध्यक्ष शुभम सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here