सभी व्यापारी आगे आकर करायें सदस्यता : लालचन्द
व्यापारी संघ सीधी के सदस्यता की आखिरी तिथि 25 अगस्त तक
समय INDIA 24 @ सीधी। व्यापारी संघ सीधी के महामंत्री भीम कामदार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि व्यापारी संघ का निर्वाचन जल्द ही होने वाला है जिसे लेकर जिले के व्यापारियों की सदस्यता कराई जा रही है।
लालचंद गुप्ता ने कहा कि जिले के व्यापारी आगे आकर स्वयं की एवं दूसरों की सदस्यता नियमानुसार कराएं और अपनी एकता और संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करें।
श्री कामदार ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत व्यापारी संघ द्वारा रोशन केशरवानी (नवीन जनरल स्टोर, डी.पी. काम्पलेक्स सीधी) को सदस्यता प्रभारी बनाया गया है। जिले के व्यापारी कार्यालय व्यापारी संघ सीधी, सार्वजनिक धर्मशाला में पहुंच कर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं सायं 5 बजे से 8 बजे के बीच में स्वयं पहुंचकर सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। सदस्यता प्राप्त करने की आखिरी तिथि 25 अगस्त तक निर्धारित है। इसके साथ ही हेल्प लाईन नम्बर 7583835200 भी जारी किया गया है।