समय INDIA 24 @ ब्रेकिंग विंध्य प्रदेश ।। विंध्य क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर।। रीवा सतना जिला के बाद अब शहडोल कोतमा सीधी बैढन भोपाल इंदौर कटनी जबलपुर सहित अन्य जिलों के सिनेमाघरों में देखी जायेगी बघेली फीचर फिल्म बुधिया।। विंध्य क्षेत्र की लोकप्रिय बोली बघेली फीचर फिल्म है बुधिया।।ब घेली बोली में बनने वाली पहली फिल्म है बुधिया की हो रही प्रशंसा।। रीवा सतना के सिनेमा घरों पर हाउसफुल रह चुकी है फिल्म बुधिया ।। फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी अभिनेत्री अन्नपूर्णा द्विवेदी और फिल्म में जमीदार की भूमिका सहित फिल्म निर्देशक शैलू दत्त फिल्म प्रमोशन के लिए 30 नवम्बर को पहुंचेगे उमरिया शहडोल और कोतमा ।। रीवा सतना जिला के बाद अब शहडोल कोतमा सीधी बैढन भोपाल इंदौर कटनी जबलपुर सहित अन्य जिलों के सिनेमा घरों में 2 दिसम्बर को देखने को मिलेगी बघेली फीचर फिल्म बुधिया।