संस्कृति नव दुर्गा उत्सव समिति का उल्लेखनीय आयोजन

0
181

संस्कृति नव दुर्गा उत्सव समिति का उल्लेखनीय आयोजन

रविशंकर, समय INDIA 24 @इंदौर ।। जिले के पश्चिम क्षेत्र में इस बार गरबे की धूम रह।कोरोना के बाद यह पहला मौका था जब गरबो का आयोजन किया जा रहा था संस्कृति नव दुर्गा उत्सव समिति अंबिकापुर मेंन एवं एक्सटेंशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माताजी की स्थापना के साथ-साथ रंगारंग गरबो की प्रस्तुति हुई जिसमें हर रोज क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु माता जी के दर्शन एवं रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद ले रहे थे समिति के संरक्षक राजेश खत्री द्वारा बताया गया कि हम हर वर्ष यह आयोजन करते हैं जिसमें हमारे संरक्षक पार्षद अश्विनी शुक्ला एवं पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता होते हैं। प्रत्येक दिन अलग-अलग संदेशों को गरबो के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाते हैं इसी कड़ी में स्वच्छता में इंदौर छठवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी उद्देश्य को लेकर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ल पूरे समय गरबो का आनंद लेते रहे और जनता को भी संदेश दिया। इस समिति की खास बात यह है कि यह सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों को दृष्टिगत रखते हुए गरबा के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने का काम करती है साथ ही आपसी भाईचारे और हिंदुत्व संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य करती है।

नौ दिनी इस आयोजन में प्रथम दिन दुर्गा माता की थीम पर गरबे का आयोजन हुआ दूसरे दिन का गरबा श्री कृष्ण की थीम को समर्पित रहा तीसरे दिन का गरबा देश भक्ति को समर्पित रहा चौथा दिन इंदौर के पुनः स्वच्छता में सिरमौर बनने पर स्वच्छता थीम को समर्पित रहा पांचवा दिन महाकाली थीम पर गरबो का आयोजन किया गया छठा दिन नारी शक्ति और उनके उत्थान को ध्यान में रखकर गरबा का आयोजन किया गया सातवां दिन हमारे समाज में एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को समर्पित रहा आठवां दिन विभिन्न प्रदेशों की मान्यता में देवी पूजा किस तरीके से की जाती है उसको समर्पित रहा नवा और आखिरी दिन माता भक्ति गरबा आयोजित किया गया समिति के संरक्षक राजेश खत्री ने सभी वार्ड क्रमांक 14 के रहवासियों का आभार माना और विशेष रूप से अतुलनीय सहयोग के लिए पार्षद अश्वनी शुक्ला को धन्यवाद ज्ञापित किया ।