शुक्रवार को सीधी शहर में राष्ट्रीय कवियों का लगेगा जमघट

0
736

शुक्रवार को राष्ट्रीय कवियों का शहर मे लगेगा जमघट

गणेशोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

👍अनुदान हेतु मुझे अर्थात हरे कलर की लिखी हुई लाईन को क्लिक करे।🙏

समय INDIA 24 सीधी। शुक्रवार को स्थानीय गांधी चौक के समीप अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे राष्ट्रीय कवियों सहित विंध्य के कई कवि काव्य पाठ करेगें। कार्यक्रम प्रभारी बृजेस सिंह सरल ने बताया कि जिले मे दशकों से कवि सम्मेलन मे काव्य पाठ करने हेतु आये हुए कवियों को भरपूर, प्यार, दुलार स्नेह एवं आर्शीवाद मिलता आया है। इसी तारतम्य मे आईएफडब्लूजे के द्वारा गणेशोत्सव के पावन पर्व पर काव्य निशा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे काव्य प्रेमियों की उपस्थिती की अपील की गयी है।

बृजेस सिंह सरल ने बताया कि आईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा एवं सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ साथ जिले के वरिष्ठ समाजसेवियों के संयुक्त तत्वाधान मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 10 सितम्बर 21 की शाम 7 बजे से सुनियोजित है। जिसमें राष्ट्रीय कवि एवं पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर वीर रस फीरोजाबाद आगरा, अखिलेश द्विवेदी हास्य कवि प्रयागराज, गजेन्द्र प्रियांशु गीतकार बाराबंकी, डॉ. शिवकिशोर खंजन गीतकार गजियावाद, सपना शर्मा जयपुर राजस्थान के साथ ही विंध्य से सत्येन्द्र सेंगर गजलकार रीवा, बृजेश सिंह सरल, कामता माखन महमूदपुर, अमित शुक्ला रीवा मंच संचालक, अतुल उपाध्याय गीतकार, उमेश लखन तीन पॉच रीवा, आकांक्षा त्रिपाठी सीधी अपनी प्रस्तुती देगें। कार्यक्रम आयोजक भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ मध्य प्रदेश, जिला इकाई के समस्त सदस्यों सहित रोहन सिंह वरिष्ठ समाज सेवी ने श्रोतागणों से अपील की है कि आप सभी सपरिवार, इष्ट मित्रों सहित पहुॅच कर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को सफल बनायें।