शिव दर्शन को देवालयों में भक्तो की लगी रही लंबी कतारें
के.जी. पाण्डेय, समय INDIA 24 @उमरिया। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भी देव स्थलों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का दर्शन किया और पूजा अर्चना की । सोमवार भगवान शिव का दिन माना जाता है और मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं उन पर शिवजी की विशेष कृपा होती है। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को मन्दिरो के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली, वहीं मन्दिर के अंदर भी श्रद्धालुओं को चढ़ावा चढ़ाने के लिए जाने दिया जा रहा था।
भगवान शिव की आराधना के इस महीने के सोमवार को महिलाएं व्रत रखकर सुख समृद्धि की कामना करती हैं। मंदिरों में जहां विशेष इंतजाम थे वहा रुद्राभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतारें भी लगी रही। भगवान शिव की पूजा करने आने वाले दर्शकों को किसी प्रकार असुविधा न हो जिससे पूजन सामग्री व प्रसाद की दुकानों को सुव्यवस्थित लगाने के मंदिर प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं।