विश्वविद्यालय थाना प्रभारी को सेवानिवृत्त पर युवाओं ने दी ससम्मान विदाई
समय INDIA 24, रीवा। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवपूजन सिंह बिसेन के सेवानिवृत्त होने पर युवा एकता परिषद के युवाओं ने थाना परिसर में पुष्पगुच्छ व गिफ्ट भेंट कर ससम्मान विदाई दी एवं कुशल कार्यकाल के लिए शाल श्रीफल से सम्मानित भी किया। इस दौरान युवा एकता परिषद के संरक्षक पंडित सचिन शर्मा सूर्या ने थाना प्रभारी श्री बिसेन के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा की जिस प्रकार काजल की कोठरी से बेदाग निकलना बहुत बड़ी बात है उसी प्रकार पुलिस विभाग में कार्य करते हुए पुलिस अधिकारी का बेदाग सेवानिवृत्त होना सौभाग्य की बात है। आप जैसे अनुभवी अधिकारियों की बदौलत ही पुलिस विभाग बड़े से बड़े मामलों को सुलझाने में सफलता प्राप्त करता है। युवाओं द्वारा दी गई ससम्मान विदाई से गदगद हुए थाना प्रभारी श्री बिसेन ने भावुक होकर सभी युवाओं का धन्यवाद दिया एवं युवा एकता परिषद परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों हेतु शुभकामनाएँ दी। इस दौरान थाना स्टाफ के साथ साथ युवा एकता परिषद के संरक्षक पंडित सचिन शर्मा ‘सूर्या’,संभागीय अध्यक्ष अमर पासी,संभागीय सह संयोजक सूर्यप्रकाश द्विवेदी,विकास शुक्ला,उमेश मिश्रा मुन्ना,संभागीय मीडिया प्रभारी आनंद शुक्ला,ध्रुव श्रीवास्तव,छात्र इकाई अध्यक्ष अमन शुक्ला आर्यन,अमित पाण्डेय,दीपेश द्विवेदी,दीपेंद्र द्विवेदी,सौरभ पटेल,आशीष मिश्रा,सोनू तिवारी,दीपेंद्र द्विवेदी,दीपू पाण्डेय,मनीष दाहिया,मुकुल शुक्ला,आशुतोष द्विवेदी,सतेन्द्र तिवारी,धीरज तिवारी,शशांक मिश्रा व भानू प्रताप सिंह समेत कई युवा मौजूद रहे।