विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 14 से 18 अप्रैल के मध्य
समय INDIA 24 @ सीधी । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने जानकारी देकर बताया है कि शासन के निर्देशानुसार डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल 2022 से 18 अप्रैल 2022 तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 की धारा 6 मध्यप्रदेश अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा (गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम-1998 और मध्यप्रदेश ग्राम सभा (सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम 2001 के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक ग्राम में 14 अप्रैल 2022 को आयोजित ग्राम सभाओं का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि उक्त ग्राम सभा बैठक में अपने स्तर से सम्मिलनों के समुचित इंतजाम के लिए एक शासकीय अधिकारी/कर्मचारी का नाम निर्देशित किया जाना है, जो सम्मिलन की कार्य सूची का परिचालन तथा तारीख समय तथा स्थान की सूचना समय पर तामील किया जाना भी सुनिश्चित करेगा।