विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब ठिकानों पर दी गई दबिश, आरोपी को भेजा गया जेल

0
1072

विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब ठिकानों पर दी गई दबिश, आरोपी को भेजा गया जेल

के.जी. पाण्डेय, समय INDIA 24 @ उमरिया।। जिले में बढ़ रहे अवैध नशे कारोबार पर अंकुश लगाने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन एवं जिला प्रभारी आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में वृत्त मानपुर क्षेत्र में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही कि गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम बचहा निवासी मिठाई लाल जायसवाल के कब्जे से 875 किलो ग्राम महुआ लहान एवं 90 लीटर हाथ भट्टी शराब, नीरज जायसवाल निवासी बचहा के कब्जे से 255 केजी लाहन एवं 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, हर प्रसाद जायसवाल निवासी बचहा के कब्जे से 105 केजी महुआ लाहान एवं 10 लीटर हाथ भट्टी शराब, रघुराज जायसवाल निवासी बचहा के कब्जे से 90 किलो ग्राम महुआ लहान एवं 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त किया गया। कुल जप्त मात्रा 1325 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 120 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2 )के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। मिठाई लाल जायसवाल को 34(2) के प्रकरण में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसमें मिठाई लाल को न्यायिक रिमांड में 14 दिवस के लिए जेल भेजा गया।

ये रहे शामिल – उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी विजय सिंह आबकारी उपनिरीक्षक एवं कविता सिंह धुर्वे आबकारी आरक्षक, मुकेश पटेल अवकारी आरक्षक एवं सैनिक यशपाल सिंह शामिल रहे।