विप्र सेवा संघ सीधी द्वारा मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
समय INDIA 24@सीधी। विप्र सेवा संघ इकाई सीधी द्वारा रामपुर नैकिन के ग्राम झांझ में भगवान परशुराम कि पूजा अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया गया। संघ के पदाधिकारी पंडित जान्हवी गौतम ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार, पापियों के विनाशक, आताताइयों के पृथ्वी पर 21 बार के संहारकर्ता ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव विप्र सेवा संघ द्वारा देश भर में प्रत्येक वर्ष बैसाख मास के शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया तिथि को बहुत ही धूमधाम व रैली के साथ मनाया जाता है और परिवार एवं समाज की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। इकाई सीधी द्वारा ग्राम झांझ में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पूजन-हवन, प्रसाद वितरण और ब्राम्हण भोजन करा कर मनाया गया।
ये रहे उपस्थिति –
पण्डित रामकिशोर शुक्ला, पण्डित भास्कर प्रसाद गौतम, पण्डित रामसिया शुक्ला, लोचन प्रसाद शुक्ला, विष्णुदत्त गौतम, शिवभगत तिवारी, रविशंकर गौतम, अभिषेक गौतम विप्र सेवा संघ के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
https://samayindia24.comसीधी-राहगीरों-कि-प्यास-बु/