विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अमित तिवारी के दादी का निधन

0
1179

समय INDIA 24 @ अमरपाटन । विधानसभा पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ युवा समाजसेवी अमित तिवारी (8878278690) के दादी सुशीला तिवारी का 06 जुलाई 2021 को दुखद निधन हो गया है। श्री मती तिवारी के निधन पर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा शोक संवेदना लगातार व्यक्त करने का क्रम जारी है। अमित तिवारी ने बताया कि अग्नि संस्कार गृह ग्राम डोमा में हुआ है और अन्य कार्यक्रम भी गृह ग्राम डोमा में संपन्न होगे। श्री तिवारी ने सभी नजदीकी रिश्तेदार, क्षेत्र के व संपर्क के नागरिकों से दिनांक 18 जुलाई 2021 को ब्राम्हण भोजन मे सम्मलित होने आमंत्रित किया है।