वल्लभ भवन एनेक्सी-2 में ईको फ्रेंडली पद्धति से विकसित प्राकृतिक सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण
समय INDIA 24, डेस्क @ भोपाल । स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने भोपाल के वल्लभ भवन एनेक्सी-2 के चतुर्थ तल पर ईको फ्रेंडली पद्धति से विकसित प्राकृतिक सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
वाल्मी शीघ्र सघन वन विकास पद्धति से विकसित इस कार्य में पौध रोपण हेतु बांस की विशेष क्यारियां निर्मित की गई हैं। इन क्यारियों में पराबैंगनी किरण प्रतिरोधी वर्मी बैग्स को स्थापित किया गया है। निर्माण में वाल्मी फॉरेस्ट पद्धति में उपयोग में लाये जाने वाले जैविक सम्मिश्रण से बैग्स को भरकर आधार बनाया गया। यहां विभिन्न, औषधीय सुगंधित एवं वन प्रजातियों का चयन कर रोपण किया गया है। मांडना और लाइन आर्ट कर साथ हैंगिंग प्लांट्स भी लगाये गए हैं।