वरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ द्विवेदी के माता के निधन पर शोक 

0
717

वरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ द्विवेदी के माता के निधन पर शोक 

समय INDIA 24, सीधी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ द्विवेदी के माता का गत दिनों अस्वस्थ होने और लंबे समय से चल रहे उपचार दौरान निधन हो गया। श्री द्विवेदी के माता के निधन पर जिले के पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया और परिवार को दुःख सहने शक्ति मिले ऐसी कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है। वरिष्ठ पत्रकार बृजेश पाठक, आर बी सिंह, रामबिहारी पाण्डेय, संजीव मिश्रा एवं अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र”, कनिष्क तिवारी, शिवपूजन मिश्रा, मनोज सिंह, अमित पाण्डेय, सुभाष तिवारी, हरीश सिंह, सूरज शुक्ला, रवि पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र गोस्वामी, तौफीक लकी, ओमकार मिश्रा, धीरेश मिश्रा, राजू गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, शैलेन्द्र दाहिया, मनोज शुक्ल सहित जिले के कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते श्री द्विवेदी के माता के निधन पर दुःख जताया है।