वन परिक्षेत्र बहरी अंतर्गत संपन्न हुआ अनुभूति कार्यक्रम
समय INDIA 24 (8839245425) ए के स्वतंत्र @ सीधी। जिले के बहरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदर खेड़ा में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से मध्य प्रदेश इको पर्यटन भोपाल के ट्रेनरो द्वारा पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव, पंक्षियो के संरक्षण और उनके बारे में सैकड़ों छात्र – छात्राओं को जानकारी दी गई साथ ही वन का भ्रमण कराकर पक्षी दर्शन, औषधि पहचान, जैविक वर्मी केंचुआ खाद निर्माण, ग्रीन पौधा तैयारी के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजमणि साहू, वन परिक्षेत्र अधिकारी बहरी पंकज चौहान, प्राचार्य सुधाकर पटेल, प्राचार्य सुखसेन यादव, प्राचार्य लाल बहादुर सिंह, सुमित पाण्डेय, राम लखन साकेत, रामजी गुप्ता, भंवर लाल, अजय प्रजापति, बाबूलाल जोगी, परशुराम त्रिवेणी, अर्जुन, उदय बहादुर, कैलाश सहित वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।
इनका कहना है –
अनुभूति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को वन्यजीव वन्य प्राणियों एवं वनस्पतियों के बारे में बताया गया और तंत्र को मजबूत बनाने व महत्व सिखाया गया है। समय-समय पर शासन के आदेशानुसार इसी तरीके से कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। – पंकज सिंह चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी बहरी
https://samayindia24.comउत्साह-के-साथ-किशोर-लगवा-र/