रेलवे भू-अर्जन में अनियमितता पर तत्कालीन पटवारी निलंबित
समय INDIA 24@सीधी । कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा आदेश जारी कर रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेल लाईन निर्माण के लिए ग्राम चंदवाही तहसील बहरी के भू-अर्जन प्रकरण में रामसलोने वर्मा तत्कालीन पटवारी प.ह. चंदवाही-52 रा.नि.मं. देवगवां तहसील बहरी वर्तमान प.ह. तितली-16 रा.नि.मं. पहाड़ी तहसील सिहावल द्वारा पदस्थी के दौरान राजस्व अभिलेखों के समुचित संधारण में लापरवाही करने, स्वेच्छापूर्वक भू-अभिलेखों के अधिकारिता रहित परिवर्तन करने एवं रेलवे में भू-अर्जन के लिए प्रभावित कथित हितधारी व्यक्तियों से दुरभि संधि करके शासन को क्षति पहुंचाने के कुप्रयास के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री वर्मा पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय कुसमी नियम किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।