रेनू शुक्ला को मिली पीएचडी की उपाधि
समय INDIA 24 @रीवा! जिले की रेनू शुक्ला पिता शिव कुमार शुक्ला व माता पुष्पा शुक्ला एवं पति श्याम सुंदर दुबे निवासी बाणसागर चिराहुला कॉलोनी को वाणिज्य विषय पर पी.एच.डी की उपाधि दी गई है। रेनू ने वाणिज्य विषय के कंपेरेटिव इंपेक्ट ऑफ स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन प्रिजनर्स इन सेंट्रल जेल्स ऑफ मध्यप्रदेश एनालिसिस टॉपिक पर गाइड डॉ. अवध प्रताप शुक्ला (प्राध्यापक) तथा संजय शंकर मिश्रा (प्राध्यापक), डॉ. मनीष शुक्ला (प्राध्यापक) ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपनी पी.एच.डी पूर्ण की है। रेनू शुक्ला को यह उपलब्धि हासिल किए जाने पर उनके परिवारजन,संबंधीजन एवं ईस्ट मित्रों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर रेनू शुक्ला को उनकी इस अपार सफलता के लिए रीवा सांसद प्रतिनिधि संजीव शुक्ला,सहायक जेल अधीक्षक शशांक सिंह,प्रहरी धीरेंद्र सिंह बघेल एवं नीलम मिश्रा अतिथि विद्वान टीआरएस कॉलेज रीवा सहित सभी ने बधाई के साथ ही हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर रेनू शुक्ला ने भी सभी के प्रति आभार प्रकट किया है।