रीवा – मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी, मिलाया कलेक्टर को फोन

0
925

समय INDIA 24,  ब्रेकिंग रीवा।। रीवा से इस वक्त की बड़ी खबर, घटना स्थल पहुंचे कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी। भारी संख्या में एकत्रित भीड़ के सामने सिद्धार्थ तिवारी ने लगाया कलेक्टर को फोन। मामला रीवा जिले के मनगवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम बहेरा घुचियारी का है, जहा घर के गिर जाने से एक ही परिवार के कई सदस्यो कि हुई मौत। इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने व्यक्त की शोक संवेदना।

देखिए वीडियो 👇

https://samayindia24.comब्रेकिंग-रीवा-घर-गिर-जाने/