समय INDIA 24 @ रीवा।। मुम्बई शहर में 26/11 के हमले में शहीद हुए जवानों और लोगों को रीवा में श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न सामाजिक संगठन और युवाओं द्वारा उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए शहीद जवानों के बलिदान को याद किया गया।
14 साल पहले 26 नवंबर 2008 को मुंबई शहर पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताजमहल पैलेस एंड टॉवर, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन सामुदायिक केंद्र जैसे स्थानों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोग मारे गए थे और कई अन्य लोग घायल हुए थे। वहीं 26/11 हमले के 14 साल हुए पूरे होने पर आतंकवादी हमले की बरसी पर रीवा में युवाओं और कई सामाजिक संगठनों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही उन सभी लोगों को कृतज्ञता के साथ याद किया गया जिन्हें देश ने खो दिया। इस हमले में शहीद हुए जवानों ने अपने कर्तव्य के पालन में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया जिन्हे देश के लोग आज भी याद करते है और उनके द्वारा दिए इस बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।