रामगढ़ नम्बर 2 में शबरी धाम स्थापित करने कि मांग

0
106

रामगढ़ नम्बर 2 में शबरी धाम स्थापित करने कि मांग

राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल को सौंपा गया मांग पत्र

समय INDIA 24 @सीधी। प्रदेश सरकार के राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल शनिवार को अल्प प्रवास पर सीधी पहुंचे! इस दौरान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा श्री रौतेल से ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 में शबरी मन्दिर व धाम की स्थापना करने मांग किया गया। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नम्बर 2, अध्यक्ष अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र” ने कहा कि भगवान श्री राम की अनन्य भक्त माता शबरी का धाम बनना आदिवासी ही नहीं बल्कि पूरे समाज और राम भक्तो के गौरव का विषय है, इसके साथ ही शबरी धाम बनने से रामगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा, रोजगार का सृजन और आत्म निर्भर कि ओर ग्राम पंचायत अग्रसर होगा! श्री गौतम ने बताया कि शबरी धाम की स्थापना हेतु श्री रौतेल द्वारा आश्वासन दिया गया है। इस दौरान सरपंच शिवटहल कोल (पंचायत रामगढ़ नम्बर 2), प्रवीण शुक्ल (उपाध्यक्ष – जन भागीदारी समिति रामगढ़ नम्बर 2), शुभम सिंह (अध्यक्ष – वन समिति), हरीश सिंह (अध्यक्ष – प्रस्फुटन समिति मवई) एवं अनिल गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।