राज्यसभा सांसद को IFWJ सीधी ने पत्रकार भवन हेतु सौंपा ज्ञापन 

0
803

राज्यसभा सांसद को IFWJ सीधी ने पत्रकार भवन हेतु सौंपा ज्ञापन 

सीधी। जिले में पत्रकार भवन को लेकर चली आ रही समस्या दूर हो जिसके लिए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ (IFWJ) सीधी राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार भवन व प्रेस क्लब की मांग की है। राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह को अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय अब पडरा में अपने नवीन भवन में स्थापित हो गई जिससे पुराना जिला परिवहन कार्यालय का भवन खाली है जिसे जिले के पत्रकारों के उपयोग हेतु आवंटित करने IFWJ मांग कर रहा है। श्री सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि तत्काल रूप से जिले के पत्रकारों के लिए भवन उपलब्ध कराया जाएगा।

ज्ञापन दौरान भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ सीधी जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र”, उपाध्यक्ष हरीश सिंह एवं उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।