युवा प्रतिनिधि चुनने का मन बना रही जनपद सीधी के रामपुर वार्ड क्षेत्र कि जनता

0
216

युवा प्रतिनिधि चुनने का मन बना रही जनपद सीधी के रामपुर वार्ड क्षेत्र कि जनता

समय INDIA 24@सीधीजिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं और क्षेत्र का विकास करने दावों के साथ प्रत्याशी अपने – अपने क्षेत्र में डटे हुए है। अभी तक जिले में हो चुके दो चरण के मतदान पर अप्रत्याशित रूप से परिणाम आए है जिसमे जनता कि पसंद युवा प्रत्याशी रहे है!

जिले में तीसरे चरण के मतदान 08 जुलाई को होनी है जिसे लेकर मुख्यालय के नजदीकी जनपद पंचायत सीधी के वार्ड 22 रामपुर क्षेत्र का हाल जानने कि कोशिश की गई। रामपुर वार्ड में आने गांव रामपुर, पटेहरा, सोनाखाड, मूडी, खैरही, रामगढ़ सहित कई गांव आते है जहा बढ़ती क्षेत्रीय समस्याओं को देखकर जनता अपना मन बना रही है। क्षेत्र के मतदाताओं का कहना हैं कि इस बार युवा प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए जो सक्रिय हो और जनता कि बात सुने एवम समस्याओं को समझे। अभी तक चुन के गए प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु कोई खास काम नही किए गए हैं और न ही चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में वापस आए है। बता दे कि यहां से सबसे कम उम्र के युवा प्रत्याशी कर्णराज सिंह चौहान है और ज्यादा उम्र के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह चौहान है। यही नहीं बल्कि एक महिला प्रत्याशी श्रीमती नीतू सिंह चौहान भी चुनाव मैदान है। देखना अब होगा कि युवा प्रत्याशी के प्रति मतदाताओं का बना रुझान कितने प्रतिशत वोट में तब्दील हो पाता है और परिणाम आने के बाद कौन क्षेत्र कि जनता को समस्याओं का निदान करने वाला प्रतिनिधि मिलेगा ।