मामा – भांजा ज्वेलर्स में तीस हजार रूपए के आभूषण की हुई चोरी
समय INDIA 24, सीधी। जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और इन चोरों के द्वारा ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार में संचालित मामा – भांजा ज्वेलर्स का है। मामा – भांजा ज्वेलर्स दुकान संचालक दुर्गेश सोनी ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया है कि दिन रविवार शाम को आभूषण खरीदने बहाने आई महिलाओं ने कई आभूषणों को देखा और न पसंद आने की बात कह कर चली गई। जब आभूषणों को वापस रख रहा था उस वक्त कुछ आभूषण नही दिखाई दिए, संदेह पर मेरे द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया जिसमे रुमाल की आड़ में आभूषण चोरी की घटना को महिलाओ द्वारा अंजाम दिया गया है। ज्वेलर्स दुकान संचालक दुर्गेश सोनी ने बताया कि कान की तीन सेट बाली और एक हॉप सेट बाली चोरी हुई है जिसकी कीमत लगभग तीस हजार रुपए है।