मानिकपुर में युवाओ ने किया पौध रोपण
समय INDIA 24, उमरिया। जिले के ग्राम पंचायत मानिकपुर के छोटे से गांव कारीगड़हरी में वहाँ के युवाओ के द्वारा लगभग 1 एकड़ 15 डिसमिल शासकीय जमीन में एक उद्यान का निर्माण किया गया है , और 120 पौथे लगाए गए । उद्यान में , आम , जामुन , अमरूद , कटहल , बेल , गुडहल , आँवला , कदम , अशोक के वृक्ष लगाए गए है जिसका नाम अम्बेडकर उद्यान रखा गया है । जिसका शुभारंभ बिलासपुर तहसीलदार भीमसेन पटेल , पटवारी राम कुमार महरा , सचिव सुरेंद्र पाल बर्मन और ग्राम के सभी युवा साथी जिसमे मुख्यरूप से रामगोपाल , इन्द्रकुमार झारिया , बंसी , राजभान , गुरुदेव , दिग्विजय , अर्जुन , पवन और ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । गांव के ग्रामीणों द्वारा कार्य देखकर प्रशंसा किए यह सब सराहनीय कार्यरामकुमार महरा के उपस्थिति में किया गया।