मनोबल के मजबूत होने से मिलती है सफलता – ब्रम्हाकुमारी अवधेश

0
576

मनोबल के मजबूत होने से मिलती है सफलता – ब्रम्हाकुमारी अवधेश

दिव्य ज्योति धाम में मीडिया स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

समय INDIA 24 @ सीधी। प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य ज्योति धाम सीधी में स्वर्णिम भारत में मीडिया की भूमिका विषय पर संगोष्ठी एवं मीडिया स्नेह मिलन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अवधेश ने कहा कि मनुष्य के जीवन में आध्यात्मिक शिक्षा का विषय महत्व है।अध्यात्म के बिना सफल जीवन की कल्पना करना बेकार है। भौतिक, समाजिक, नैतिक, आर्थिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा की ओर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के मनोबल से ही सफलता और असफलता हांथ लगती है। यदि हम अपने डिक्सनरी से असंभव शब्द को हटा दें तो हमारा जीवन सफल होने लगता है। मनोबल को मजबूत करने के साथ ही सकारात्मक सोच का होना भी जरूरी है। मन में निराशा लाने से हम चारों तरफ से समस्याओं से घिर जाते हैं। इसलिये स्वर्णिम भारत के निर्माण के लिये हम सभी अपने-अपने आत्मबल को मजबूत करते हुये अपना-अपना योगदान दें। राजयोगिन बहन ने मेडिटेशन पर भी ध्यान आकर्षित कराया और कहा कि हम सभी मेडिटेशन अवश्य करना चाहिए। जिस पर गाड़ी चाहे जितनी महंगी हो बिना कुशल चालक के ठीक नहीं चलती उसी प्रकार आत्मा रूपी चालक से भी अपना संबंध शक्तिशाली बनाना अतिआवश्यक है। जिले की ब्रम्हाकुमारी रेखा ने सभी मीडियाकर्मियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। कुमारी शैलजा ने बहुत ही मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी और ब्रम्हाकुमारी अर्चना के द्वारा मंच का कुशल संचालन किया गया।