मनरेगा में एनएमएमएस के माध्यम से भरी जायेगी मजदूरों की उपस्थिति
नेशनल मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम से उपस्थिति भरना हुआ अनिवार्य
समय INDIA 24 @ सीधी। महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत होने वाले सभी कार्य जिसमे बीस अथवा अधिक श्रमिक नियोजित किए गए है। ऐसे सभी कार्यों में उपस्थित एनएमएमएस एप के माध्यम से भरना अनिवार्य कर दिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे ने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पत्र जारी करते हुए 16 मई से एप के माध्यम से उपस्थिति भरने के निर्देश जारी किए हैं। इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए समस्त ग्राम पंचायत, लाइन डिपार्टमेंट और कार्यक्रम अधिकारी नरेगा को निर्देशित किया गया है।
क्या होगा लाभ-
नेशनल मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम लागू होने से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही कार्य स्थल पर कार्यरत श्रमिकों का फोटो सुबह और शाम जिओ टैग भी किया जाएगा । इससे मजदूरी मस्टररोल को लाने ले जाने का समय बचेगा और ऑनलाइन प्रक्रिया होने से मूल्यांकन और भुगतान में तेजी आयेगी। श्रमिकों के खाते और अन्य जानकारी को एप के माध्यम से अद्यतन करने में आसानी होगी और इसके उपयोग से अनियमितता पर रोक लगेगी ।