मदर टेरेसा के आदर्शों पर चलने देवेन्द्र सिंह दादू का आहवान

0
936

मदर टेरेसा के आदर्शों पर चलने देवेन्द्र सिंह दादू का आहवान

समय INDIA 24, सीधी। जिला युवा कांग्रेस कमेटी सीधी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारत रत्न संत मदर टेरेसा की जयंती पर नमन करते हुए जिला युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मदर टेरेसा के आदर्शों पर चलने का आहवान किया। युंका जिलाध्यक्ष ने कहा कि मदर टेरेसा प्रेम और सेवा की एक जीता-जागता स्वरूप थी, वह आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनके आदर्श आज भी समाज को एक नई दिशा देने के लिए सक्षम हैं, ऐसा समाज जो भय, द्वेष जातिवाद, छुआछूत आदि से मुक्त हो। उन्होंने आजीवन नशा मुक्ति के लिए कार्य किया। तथा आज भी उनके नाम से चल रहे हैं ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। आज उनकी जयंती पर देवेंद्र सिंह ‘दादू’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज जिले का युवा नशे की गिरफ्त में आ चुका हैं, और नशामुक्ति के लिए शासन एवं प्रशासन के अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित है, जबकि धरातल में शून्य है। यह एक भयावह स्थिति को आमंत्रित करने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि जिले भर में हो रहे अपराधों में अक्सर युवा ही आरोपी पाया जा रहा है, जिसका एक मात्र कारण नशा है। बेरोजगारी के कारण नशे के लिए अपराध किया जाता है या तो नशे में अपराध किया जाता है, दोनों की सूरत में नशे के लत ही अपराध कारित होने का प्रमुख कारण हैं। आए दिन खबर आती है कि जिले के एक कोने में नशीली दवाओं/सिरप की खेप पकड़ी जाती है तो दूसरे कोने में गांजो से भरी गाड़ी। आज गांव-गांव गली-गली में अवैध शराब बनाई जाती है और उसे धड़ल्ले से बेचा भी जा रहा हैं। आज शासकीय ठेकों के अलावा हर गांव में अवैध तरीके से शराब गांजा और नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। इन नशीले पदार्थों की सहज उपलब्धता के कारण ही इनका व्यापार बड़ी तेजी से फल फूल रहा है। युंका जिलाध्यक्ष ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप शासन के दबाव में ऐसे नशे के व्यापारियों को संरक्षण देना बंद करें, तथा कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करे। साथ ही धरातल में जन जागरुक्ता कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे की लत से छुटकारा पाने हेतु प्रेरित करें। युंका जिलाध्यक्ष ने समाज के संभ्रांत नागरिकों से अपील की है कि आप सभी अपने आस पास हो रहे नशे के व्यापर के खिलाफ एक होकर आवाज उठायें। साथ ही शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि,” देश के भविष्य माने जानेवाले युवाओं को रोजगार या व्यापार के लिए प्रोत्साहन/ अनुदान आदि की योजनाओं को लागू कर क्रियान्वयन किया जाएं।” श्री दादू ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि हम सभी एक होकर संत मदर टेरेसा के दिखाए रास्तों पर चलकर प्रेम, सेवा तथा सबसे प्रमुख नशामुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।