ब्रेकिंग ।। सीधी में आवारा पशुओं का आतंक, मण्डी में युवक पर आवारा पशु किया हमला

0
172

समय INDIA 24 @ सीधी ।। अगली खबर सीधी से आ रही है… जहां आवारा पशुओं के आतंक से व्यापारी और यात्री है परेशान!! आए दिन आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाएं…।। नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी कारण शहर की सड़को पर आवारा पशुओं का जमघट ।। सप्ताह भर में आवारा पशुओं के कारण कई हो चुकी सड़क दुर्घटनाएं…गनीमत यह रही हेलमेट उपयोग से चालक के सिर में नही आई गंभीर चोटें…

सब्जी फल मंडी एसोसियेशन सीधी अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है कि आए दिन लगातार ऐसी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और इन आवारा पशुओं के कारण व्यापारी भी परेशान है…इसकी सूचना फोन व अन्य माध्यमों से लगातार प्रशासन को चेताया जा चुका है लेकिन कोई ठोस पहल अभी तक नहीं हुई है….

आवारा पशुओं के चपेट में आज एक फिर मंडी में हुई दुर्घटना…आवारा पशु के हमले से युवक आई है चोटें।।जिले में दर्जनों गौ शालाएं संचालित है लेकिन गौ शाला तक आवारा पशुओं को पहुंचाने प्रशासन नही कर रहा कोई पहल….

समय INDIA 24 अपने ग्राहकों से अपील करता है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं…