स्थान – दिल्ली/भोपाल समय INDIA 24 @ब्रेकिंग ।। इस वक्त की बड़ी अपडेट, एमपी में बीजेपी उम्मीदवारो की पांचवी सूची जारी।। सिंगरौली विधानसभा से रामनिवास शाह, देवसर विधानसभा से राजेंद्र मेश्राम, चितरंगी विधानसभा श्रीमती राधा-रविंद्र सिंह, धौहनी से कुंवर सिंह टेकाम, त्यौंथर से सिद्धार्थ तिवारी, सेमरिया से के पी त्रिपाठी, मंगनवा से नरेन्द्र प्रजापति, बांधवगढ़ से शिवनारायण सिंह, व्योहारी से शरद कोल, अमरपाटन राम खेलावन, गुढ़ से नागेन्द्र सिंह सहित कुल 92 उम्मीदवारों की सूची जारी।।